

हिंद महासागर के मध्य भाग में चीन की मछली पकड़ने वाली एक नौका के डूबने से उसमें सवार चालक दल के 39 सदस्य लापता हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बीजिंग: हिंद महासागर के मध्य भाग में चीन की मछली पकड़ने वाली एक नौका के डूबने से उसमें सवार चालक दल के 39 सदस्य लापता हो गए हैं। चीन के आधिकारिक मीडिया ने बुधवार को इस बारे में खबर दी।
सरकार संचालित ‘सीजीटीएन’ की खबर के अनुसार, चालक दल के सदस्यों में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपीन के पांच लोग शामिल हैं। नौका डूबने की घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुई।
खबर के अनुसार, लापता लोगों में से अभी तक किसी का पता नहीं चला है और तलाश जारी है।
इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने लापता लोगों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास का आदेश दिया है।
सरकारी ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, शी ने घटना के बाद संबंधित विभागों को तत्काल आपात प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय करने का निर्देश दिया।
‘लुपेंगलाइयुआनयू नंबर 8’ नामक नौका का संचालन पेंगलाईयिंग्यु कंपनी लिमिटेड करती थी और इसका परिचालन पूर्वी प्रांत शैनडोंग के समुद्री क्षेत्र में होता था।
No related posts found.