

रियल एस्टेट कंपनी भूमिका समूह अपनी विस्तार योजना के तहत फरीदाबाद में एक हाई-स्ट्रीट रिटेल परियोजना विकसित करने के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: रियल एस्टेट कंपनी भूमिका समूह अपनी विस्तार योजना के तहत फरीदाबाद में एक हाई-स्ट्रीट रिटेल परियोजना विकसित करने के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपनी के प्रबंध निदेशक उद्धव पोद्दार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने एक स्थानीय रियल एस्टेट कंपनी अमोलिक समूह के साथ एक संयुक्त विकास समझौता किया है, जिसके पास फरीदाबाद में पांच एकड़ भूमि का स्वामित्व है। हम अगले चार वर्षों में इस भूमि खंड पर 5.5 लाख वर्ग फुट हाई-स्ट्रीट रिटेल विकसित करेंगे।’’
निवेश पर किए सवाल के जवाब में पोद्दार ने कहा कि कुल परियोजना की अनुमानित लागत 600 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने राजस्थान के उदयपुर में अपनी रिटेल परियोजना का पहला चरण पहले ही पूरा कर लिया है।
No related posts found.