Shweta Tiwari Controversy: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज, भगवान को लेकर दिया था विवादित बयान

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी नई मुसीबत में फंस गई है। भगवान को लेकर विवादित बयान देने के मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

Updated : 28 January 2022, 10:32 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मूसीबत बढ़ गई है। वे भगवान को लेकर दिये गये विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में थीं। भोपाल में एक कार्यक्रम में दौरान उन्होंने कहा कि उनकी ब्रा का साइज भगवान ले रहे। इस बयान को लेकर श्वेता तिवारी के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ IPC की धारा 295(A) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। श्वेता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है।

बिग बॉस सीजन 4 की विनर और टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बेव सीरीज की घोषणा करने के लिए तमाम कलाकारों के साथ भोपाल गई थी और चर्चा के दौरान उन्होंने भगवान को लेकर विवादित बयान दिया था। भोपाल में उन्होंने कहा कि उनकी ब्रा का साइज भगवान ले रहे। 

इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने जांच के आदेश दिए थे। अब भोपाल के शामला हिल्स थाने में तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। इस बयान को हिंदू भावनाओं केा आहत करने वाला माना गया है।

Published : 
  • 28 January 2022, 10:32 AM IST

Related News

No related posts found.