MP: खरगोन में जुलूस पर पथराव और आगजनी, पूरे शहर में कर्फ्यू, 70 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन संवाददाता

मध्य प्रदेश के खरगौन में रविवार को रामनवमी के जुलूस पर पथराव और आगजनी के घटना के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खरगोन उपद्रव में पुलिस कर्मियों समेत कुछ लोग भी घायल
खरगोन उपद्रव में पुलिस कर्मियों समेत कुछ लोग भी घायल


भोपाल: मध्य प्रदेश के खरगौन में रविवार को रामनवमी के जुलूस पर  पथराव और आगजनी के घटना के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। लोगों को घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है। राज्य के गृहमंत्री का कहना है कि इस मामले में अब तक 70 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार कर लिये गये हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं।

रानमवी जुलूस के दौरान उपद्रवियों द्वारा किये गये पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद यहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इस दौरान उपद्रवियों द्वारा कुछ वाहनों को भी आग लगा दी गई। इस घटना के बाद प्रशासन ने शहर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है, जबकि पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

पथराव में खरगौन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं दो अन्य पुलिसकर्मियों सहित कुछ आम नागरिक घायल हुए हैं। खरगौन के जिलाधिकारी अनुग्रह पी. ने कहा कि पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि तालाब चौक एवं टवडी सहित शहर के तीन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। 

जानकारी के अनुसार राम नवमी पर निकाले जा रहे जुलूस की शुरुआत में ही अल्‍पसंख्‍यक बहुल क्षेत्र से पथराव किया गया। इसमें तीन से चार लोगों के घायल होने की प्राथमिक सूचना मिली है. इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है और लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। 










संबंधित समाचार