Madhya Pradesh: जनजातीय वर्ग के दो युवकों की हत्या के मामले में सिवनी जायेगा भाजपा का जांच दल

सिवनी में जनजातीय वर्ग के दो युवकों की हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई का एक जांच दल आज सिवनी का दौरा करने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2022, 11:45 AM IST
google-preferred

भोपाल: मध्यप्रदेश के सिवनी में जनजातीय वर्ग के दो युवकों की हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई का एक जांच दल आज सिवनी का दौरा करने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा

पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री शर्मा के निर्देश पर गठित इस जांच दल में पार्टी सचिव ओमप्रकाश धुर्वे, सांसद गजेंद्र पटेल, दुर्गादास उइके, पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चे के अध्यक्ष कल सिंह भावर, उपाध्यक्ष नत्थन शाह और विधायक हरिशंकर खटीक को शामिल किया गया है।

जांच दल आज घटनास्थल पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा को रिपोर्ट सौंपेगा।सिवनी में पिछले दिनाें जनजातीय वर्ग के दो युवकों की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी (वार्ता)

Published : 

No related posts found.