भिंड: ट्रैक्टर ने पिकअप वाहन में मारी टक्कर, तीन की मौत, जानिए पूरा मामला

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के ऊमरी-भिंड मार्ग पर पिकअप वाहन को ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक दर्जन के करीब घायल हो गए जिनको भिंड अस्पताल में भर्ती में कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 June 2024, 11:55 AM IST
google-preferred

भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के ऊमरी-भिंड मार्ग पर पिकअप वाहन को ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक दर्जन के करीब घायल हो गए जिनको भिंड अस्पताल में भर्ती में कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के रौन थाना क्षेत्र के मछण्ड निवासी सत्यपाल जाटव कल अपनी बेटी का फलदान लेकर भिंड आए थे। फलदान चढाकर रात्रि को पिकअप वाहन से वापस मछण्ड जा रहे थे।

तभी अकोडा के पास ईंटों से भरी एक टैक्टर-ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार भगवान जाटव (60), रणवीर जाटव (35) और रिंकू जाटव (40) की मौके पर ही मौत हो गयी।

Published : 
  • 21 June 2024, 11:55 AM IST

Advertisement
Advertisement