भीलवाड़ा: महेश नवमीं महोत्सव पर लोगो ने पेश की मानवता की मिसाल, मिलकर किया रक्तदान

डीएन ब्यूरो

भीलवाड़ा में महेश नवमीं महोत्सव पर माहेश्वरी सभा द्वारा तेज सिंह सर्किल स्थित निजी रिसोर्ट में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: श्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में महेश नवमी महोत्सव 2024 कार्यक्रम में कई लोगों ने मानवता ने बड़ी मिसाल पेश की। इस खास मौके पर कई लोगों ने मिलकर रक्तदान किया। कुल 140 युनिट रक्त संग्रहित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शास्त्रीनगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा स्थानीय भवन एंव तिलक नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा तेज सिंह सर्किल स्थित निजी रिसोर्ट में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोनो शिविर सुबह 9.15 बजे से शुरू किये गये जो शाम 5.00 बजे तक जारी रहे। शास्त्रीनगर माहेश्वरी भवन में 63 युनिट, तिलक नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के शिविर मे 77 युनिट, संग्रहित किए गयेे।

यह भी पढ़ें | Blood Donation Day: भीलवाड़ा में विश्व रक्तदाता दिवस पर कई लोगों ने किया महादान

दोनो शिविर में कुल 140 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्त संग्रहित का कार्य रामस्नेही व महात्मा गांधी ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया।

इस मौके पर पंकज पोरवाल ने बताया कि तिलक नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के शिविर का शुभारम्भ भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।

शास्त्रीनगर क्षेत्रिय युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य मालीवाल व अरूण बियाणी ने बताया कि शिविर का अवलोकन लादुलाल बांगड़, सत्येन्द्र बिरला, देवेन्द्र सोमानी, अतुल राठी,  मधु जाजु द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें | Bhilwara: शराब का अड्डा बना बच्चों का स्कूल, बाउंड्री ना होने से घुस आते हैं बदमाश

तिलक नगर अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जागेटिया तिलक नगर मंत्री राजेन्द्र पोरवाल ने बताया कि शिविर के दौरान अध्यक्ष राजेन्द जागेटिया, अंजली जागेटिया, निलम, कपिल माहेश्वरी, करूणा, रवि हिंगड, अनीता, अनुप सोमानी ने जोडे से तथा पवन जागेटिया ने 37वीं बार, रोहन पोरवाल, वैभव सोनी, ओजस्व दरगड़ ने प्रथम बार रक्तदान किया।       










संबंधित समाचार