भीलवाड़ा: नगर परिषद सभापित के विरोध में पार्षदों ने किया प्रदर्शन, डीएम को दिया ज्ञापन

डीएन संवाददाता

राजस्थान के भीलवाड़ा में नगर परिषद सभापति को लेकर आज पार्षदों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगें रखी। वहीं पार्षदों ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा है।

प्रदर्शन करते पार्षद
प्रदर्शन करते पार्षद


भीलवाड़ा: नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक के खिलाफ आज नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री पर उग्र प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व में नगर परिषद से कांग्रेसी पार्षद और कार्यकर्ता जिला कलेक्टर को विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्ट्री पहुंचे, जहां अधिकारी नही मिलने पर कांग्रेसियों ने हंगामा खड़ा कर दिया और कलेक्ट्री के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारियों की अनुपस्थिति में ज्ञापन एसडीएम सिटी ऑफिस के बाहर चस्पा कर दिया गया। ज्ञापन में कांग्रेसियों का कहना था की परिषद के बोर्ड गठन के बाद अब तक मात्र चार बार बोर्ड बैठकों का आयोजन किया गया, क्योंकि सभापति और अधिकारियों द्वारा नियमो के विपरित परिषद को चलाया जा रहा है और जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ज्ञापन में सभी पार्षदों के अधिकारों का उलाघन्न करने का आरोप लगाया गया है। 

कांग्रेस नेताओं ने परिषद सभापति राकेश पाठक को राजस्थान सरकार नगर पालिका कार्य संचालन अधिनियम 2009 के नियमों का दुरुपयोग करने के कारण बर्खास्त करने की मांग की है। मामले को लेकर धर्मेंद्र पारीक नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नगर परिषद भीलवाड़ा ने अपना विरोध दर्ज करवाया है। 










संबंधित समाचार