भीलवाड़ा: 304 किलो डोडा-चूरा बरामद, पिकअप चालक गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला

राजस्थान में शाहपुर जिले के कोटा-देवली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आई पिकअप से 304 किलोग्राम डोडा-चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2024, 4:16 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: राजस्थान में शाहपुर जिले के कोटा-देवली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आई पिकअप से 304 किलोग्राम डोडा-चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाने के सामने कोटा-देवली राजमार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी की। कोटा की ओर से आई एक पिकअप को पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन चालक पिकअप को तेजगति से दौड़ाकर देवली की ओर ले गया। पुलिस ने पीछा किया। 200 मीटर की दूरी पर चालक ने पिकअप को सड़क से नीचे उतार दिया। इसके बाद पिकअप चालक और उसके साथी भागने लगे।

चालक को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि साथी भागने में सफल रहा। पूछताछ में चालक ने खुद को जौधपुर के राजालानाडा पीलवा निवासी कैलाश विश्नोई (21) बताया।

Published :