पत्रकारों की नई पौध तैयार करने में भारतीय विद्या भवन सबसे आगे..

डीएन ब्यूरो

भारतीय विद्या भवन देश का गौरव है। देश के पत्रकारों की एक पूरी जमात को गढ़ने में भारतीय विद्या भवन का कोई मकाबला नही। यहां सिर्फ पढ़ाई ही नही बल्कि एक शानदार इंसान कैसे बना जा सकता है, इसकी नैतिक शिक्षा भी दी जाती है।

भारतीय विद्या भवन में कैमरा चलाना सीखते छात्र
भारतीय विद्या भवन में कैमरा चलाना सीखते छात्र


नई दिल्ली: युवावस्था में जो नौजवान पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि वे किस संस्था से पत्रकारिता की पढ़ाई करें? ताकि वे कुछ सीख सकें औऱ बाद में सफल पत्रकार बन सकें। 

हजारों छात्र-छात्राओं के इसी सवाल का जबाव ढूंढ़ने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ ने एक श्रृंखला की शुरुआत की है..देश की राजधानी के बेहतरीन पत्रकारिता संस्थानों के पड़ताल की। इस कड़ी में हम शुरुआत कर रहे हैं नई दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित भारतीय विद्या भवन से..

कंप्यूटर चलाते छात्र

भारतीय विद्या भवन स्वर्णिम इतिहास
1938 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी (डा. के. एम. मुन्शी) ने भारतीय विद्या भवन की स्थापना की। भवन के मीडिया विभाग के जाने-पहचाने चेहरे विशाल सहाय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि भवन मीडिया में प्रैक्टिकल शिक्षा के साथ-साथ नैतिक व भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देता है।

रिपोर्टिंग करती छात्रा

मुन्शी जी का मानना था कि एक प्रोफेशनल अपने कार्य में तब सफल हो सकता है, पहले वो अच्छा इंसान बने। इसी सिद्धांत को अपनाते हुऐ भवन के मीडिया कोर्सेस में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ एक विषय आवश्यक (कंपलसरी) है, ‘‘लाईफ मैनेजमेन्ट‘‘। इस विषय में भारतीय मूल्यों तथा योग और साधना के बारे में अवगत कराया जाता है। भवन का हमेशा से प्रयास रहा कि इंडस्ट्री में ऐसे प्रोफेशनल को सिखाकर भेजा जाय जो भारतीय सभ्यता के साथ और नैतिकता के साथ जुड़े रहेंगे।

यह भी पढ़ें | बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूल के समय ये काम न करने के जारी किये निर्देश

डेढ़ दर्जन डिप्लोमा कोर्सज
भारतीय विद्या भवन 20 साल से मीडिया जगत के अलग-अलग 20 तरह के डिप्लोमा प्रोग्राम चला रहा है। जिसमें टीवी पत्रकारिता, डायरेक्शन, प्रोडक्शन, एक्टिंग, कैमरा, वीडियो एडीटिंग, आर जे/ वीजे, इत्यादि मुख्य रूप  से होते हैं। 

 

जाने-माने पत्रकारों ने भवन से ली है पत्रकारिता की डिग्री
न्यूज़, टीवी, फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां इस शिक्षण संस्थान से पढ़ाई कर चुकी हैं। जो आज देश में अपनी अलग पहचान रखते हैं। इन सभी का भवन के शैक्षणिक माहौल से गहरा लगाव है।

 

कैमरे का प्रशिक्षण लेते छात्र

भारतीय विद्या भवन का मूलमंत्र
“Become a Confident Professional with our Practical Training 
while our Value Based Education makes you a Better Human Being.”

एडमिशन प्रक्रिया जारी
भवन में दाखिले की प्रक्रिया अभी चल रही है। सेशन 23 जुलाई से शुरू होगा। भवन के डिपार्टमेंट फिल्म एवं टीवी स्टडीज़ में इन डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है..

यह भी पढ़ें | मनोज टिबड़ेवाल आकाश को मिला देश का प्रतिष्ठित केएम मुंशी अवार्ड


1.    डिप्लोमा इन इलैक्ट्रानिक मीडिया (आर. जे./ वी.जे.)
2.    डिप्लोमा इन वीडियो कैमरा एण्ड लाइटिंग
3.    डिप्लोमा इन वीडियो एडीटिंग एण्ड साउन्ड रिकार्डिंग
4.    डिप्लोमा इन एनीमेशन फिल्म मेकिंग
5.    डिप्लोमा इन वेबडिज़ाइनिंग
6.    डिप्लोमा इन डिजिटल इमेजिंग एवं  फोटोग्राफी
7.    डिप्लोमा इन एक्टिंग फार टीवी
8.    पीजी डिप्लोमा इन रेडियो एवं टीवी जर्नलिज्म
9.    पीजी डिप्लोमा इन रेडियो एवं टीवी प्रोडक्शन
10.    पीजी डिप्लोमा इन डायरेक्शन एवं स्क्रिप्ट राइटिंग
11.    पीजी डिप्लोमा इन मीडिया मैनेजमेंट

विभिन्न सुविधाएं
डिपार्टमेंट आफ फिल्म एवं टीवी स्टडीज़ में सारी टेक्निकल फैसिलिटीज़ मौजूद हैं। जैसे कि टीवी स्टूडियो, फोटोग्राफी स्टूडियो, साउंड रिकार्डिंग तथा ऐनीमेशन स्टूडियो। छात्र साल भर प्रैक्टीकल करके बहुत सारे प्रोजेक्ट बनाते हैं। जो कि वे अपने शो रील की तरह पेश करके आसानी से नौकरी पा सकते हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के छात्रों को दूरदर्शन में एक महीने की इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है। सभी टीवी चैनलों में तथा मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज़ में भारतीय विद्या भवन के प्रोफेशनल अपना योगदान दे रहे हैं। भवन की नैतिकता की पढ़ाई छात्रों के जीवन में आगे बढ़ाने में अग्रसर है। 

वेबसाइट
पत्रकारिता कोर्स के इच्छुक छात्र-छात्राएं इस लिंक http://www.bvbfts.com/ पर क्लिक करके और जानकारी हासिल कर सकते हैं।










संबंधित समाचार