Bharat Ratna: आडवाणी को भारत रत्न देने के फैसले पर भड़के ओवैसी, जानिए क्या किया दावा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देना एक गलत निर्णय है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2024, 11:28 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को दावा किया कि वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देना एक ‘‘गलत निर्णय’’ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आडवाणी की ‘रथ यात्रा‘, जहां-जहां गई थी, वहां दंगे हुए थे।

यह भी पढ़ें: एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रचार के दौरान पुलिस को ‘धमकाया’, मामला दर्ज 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ओवैसी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए दंगों में हुई मौतों की संख्या से जुड़े कथित आंकड़ों का हवाला दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां-जहां लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा गई, वहां-वहां हिंदू-मुस्लिम दंगा हुआ। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दे रही है।’’

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान आडवाणी ने देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार एम.ए. जिन्ना की प्रशंसा की थी।

यह भी पढ़ें: राज्य की राजनीति में नए खिलाड़ियों आप, एआईएमआईएम ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जो पुरस्कार दिया गया, हमें लगता है कि यह पुरस्कार का अपमान है।’’

ओवैसी ने कहा, ‘‘बाबरी मस्जिद की शहादत उनकी (आडवाणी) मौजूदगी में हुई थी। जब वह गृह मंत्री थे, तब 2002 के दंगे हुए थे। हम इसे (भारत रत्न देना) गलत फैसला मानते हैं।’’