15 अप्रैल को तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे भगवंत मान, जेल प्रशासन ने जारी किया नया शेड्यूल

अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में जेल में बंद हैं। इससे पहले 10 अप्रैल को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात करवाने से इन्कार कर दिया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2024, 11:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से 15 अप्रैल को मुलाकात करेंगे। तिहाड़ जेल प्रशासन ने पंजाब सीएम की मुलाकात को लेकर नया शेड्यूल जारी किया है।

इससे पहले 10 अप्रैल को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने मुलाकात करने से इन्कार कर दिया था। शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच 15 अप्रैल को होने वाली इस मुलाकात को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर कई अहम निर्णय हुए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार पंजाब सीएम भगवंत मान को केजरीवाल से जेल में किस जगह मुलाकात कराई जाएगी। दोनों की मुलाकात के समय वहां सुरक्षा व्यवस्था के मानकों को तय किए गए। जेल अधिकारियों ने कहा कि बैठक दोपहर में मुलाकात कड़ी सुरक्षा में होगी, क्योंकि मान को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाती है।

तिहाड़ जेल प्रशासन के साथ बैठक में पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके पांडे और एक सहायक पुलिस आयुक्त अधिकारी मौजूद रहे। तिहाड़ जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल की अगुवाई में हुई बैठक में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। यह बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे तिहाड़ में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजीव परिहार के कार्यालय में शुरू हुई और दोपहर करीब तीन बजे समाप्त हुई।

Published : 
  • 13 April 2024, 11:10 AM IST

Advertisement
Advertisement