

बिहार के भागलपुर में प्रतिमा तोड़ने की घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भागलपुरः बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सन्हौला बाजार में प्रतिमा तोड़ने की घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। घटना सन्हौला थाना क्षेत्र के तालाब स्थित मंदिर की है। मूर्ति खंडित (statue broken) करने की खबर जैसे ही इलाके के लोगों को लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और हंगामा करने लगे। साथ ही स्थानीय लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
मूर्ति खंडित करने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कुछ असामाजिक तत्व (Antisocial elements) थाने पहुंच गए और पथराव करने लगे।
पुलिस ने असामाजिक तत्वों को हटाया
पुलिस के सामने असामाजिक तत्वों (Antisocial elements) की एक भी नहीं चली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को हटा दिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। शहर में हालात शांतिपूर्ण (peaceful) है और विधि व्यवस्था बहाल है।
एसडीओ ने दी ये जानकारी
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ अशोक मंडल (SDO Ashok Mandal) ने बताया कि एक मूर्ति को आंशिक रूप से तोड़ने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया था। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया और कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/