BHAGALPUR ROAD ACCIDENT: बिहार के भागलपुर में NH 80 पर बड़ा हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, टायर फटने के बाद स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक

भागलपुर में एनएच 80 पर एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 April 2024, 9:57 AM IST
google-preferred

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी लोग मुंगेर से पीरपैंती जा रहे थे, हादसा अमापुर स्थित एनएच 80 पर हुआ है। घटना सोमवार देर रात की है। 

स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक: बताया जाता है कि रात 11 बजे घोघा के आमापुर गांव में छरी लदे ट्रक का अचानक टायर फट गया। जिस वजह से ट्रक पास से गुजर रही स्कॉर्पियो पर पलट गया। छरी के नीचे दबने के कारण बच्चा समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  सभी घायलों को भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बारात में जा रहे थे सभी लोग: घायलों ने बताया कि मुंगेर के गोरिया टोला के सुनील दास के बेटे मोहित की बारात श्रीमतपुर गांव जा रही थी। 9 लोग स्कॉर्पियो में सवार हो कर जा रहे थे, तभी कहलगांव से करीब 7 किलोमीटर दूर एनएच 80 पर पास से गुजर रहे ट्रक का टायर फट गया और ट्रक उस बारात गाड़ी पर पलट गया। ट्रक पर छरी लदा हुआ था, जिस वजह से स्कॉर्पियो सवार के ऊपर छरी गिर गया। दबने से बच्चा समेत 6 बारातियों की मौत हो गई। वहीं स्कॉपियो के आगे-पीछे जा रहे दो अन्य वाहनों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।

Published : 
  • 30 April 2024, 9:57 AM IST