बंगाल के वित्त मंत्री का मोदी सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- भय के माहौल में देश छोड़ गये 35,000 कारोबारी

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। अमित मित्राक का दावा है मोदी सरकार के दौरान करीब 35,000 कारोबारी देश छोड़कर चले गए हैं। पूरी रिपोर्ट

अमित मित्रा, वित्त मंत्री, पश्चिम बंगाल (फाइल फोटो)
अमित मित्रा, वित्त मंत्री, पश्चिम बंगाल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्र की मोदी सरकार पर बेहग गंभीर आरोप लगाया है। अमित मित्रा का दावा है कि मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल के दौरान करीब 35,000 कारोबारी देश छोड़कर चले गए हैं। अमित मित्रा का दावा है कि मोदी सरकार में डर के मौहाल की वजह से कारोबारी देश छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम से संसद में श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की है।   

अमित मित्रा ने दो ट्विट करके कहा कि साल 2014 से 2020 के छह साल के दौरान करीब 35,000 कारोबारी देश छोड़कर चले गए हैं। उनका दावा है कि इनमें से 2014 से 2018 के बीच 14,000 कारोबारियों ने देश छोड़ा। 2019 में 7000 और 2020 में 5000 कारोबारी देश छोड़कर चले गये।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि डर के मौहाल की वजह से कारोबारी देश छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत से फरार होने वाले ये सभी उद्यमी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) यानी अमीर लोग हैं और ये अब प्रवासी भारतीय बन गए हैं। 

बंगाल के वित्त मंत्री ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी संसद में श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दुनिया में पलायन के मामले में भारत नंबर एक स्थान पर पहुंच गया है, आखिर क्यों? देश में डर का माहौल क्यों है? पीएम को अपने शासन में उद्यमियों के इस भारी पलायन पर संसद में श्वेतपत्र जारी करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें | आयकर विभाग के आला अफसरों पर मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 की छुट्टी










संबंधित समाचार