बंगाल: भाजपा समर्थकों ने कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में राजमार्ग अवरुद्ध किया

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई के समर्थकों ने सोमवार को पार्टी के एक कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी में राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और रैलियां निकालीं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2023, 3:39 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई के समर्थकों ने सोमवार को पार्टी के एक कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी में राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और रैलियां निकालीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा ने अपने 12 घंटे के 'बंद' के आह्वान के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।

एक अधिकारी ने कहा कि खेजुरी में सड़क से वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अवरुद्ध हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने मार्ग पर लट्ठे डाल दिए।

भाजपा ने खेजुरी में 12 घंटे के 'बंद' का आह्वान किया है और आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को मनगढ़ंत मामलों में गिरफ्तार किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और पड़ोसी नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए शनिवार रात खेजुरी के मारिशदा पुलिस थाने गए और उसकी तुरंत रिहाई की मांग की।

No related posts found.