बंगाल विधानसभा ने राज्य के विभाजन के प्रयासों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सोमवार को राज्य को बांटने के प्रयासों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। भाजपा ने इस कदम को ‘‘राजनीतिक हथकंडा’’ करार दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 February 2023, 7:02 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सोमवार को राज्य को बांटने के प्रयासों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। भाजपा ने इस कदम को ‘‘राजनीतिक हथकंडा’’ करार दिया है।

भाजपा ने इस प्रस्ताव का न तो समर्थन किया और न ही विरोध किया। उसने दावा किया कि इस प्रस्ताव की सामग्री स्पष्ट नहीं है।

कुर्सियांग से भाजपा विधायक विष्णु प्रसाद शर्मा ने मांग की कि उत्तरी बंगाल में अलग राज्य के मुद्दे पर एक जनमत संग्रह कराया जाए, जिसमें लोग अपनी राय बताएं कि क्या वे राज्य का हिस्सा बनना चाहेंगे।

अपराह्न तीन बजे तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बर्मन ने प्रस्ताव पेश किया, जिसमें कहा गया कि कुछ ताकतें राज्य को विभाजित करने और पश्चिम बंगाल की संस्कृति एवं विरासत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं।

तृणमूल कांग्रेस के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, ‘‘मैं इस सदन को बता दूं कि हम अपनी जान दे देंगे, लेकिन पश्चिम बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने देंगे।’’

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस प्रस्ताव को निकाय चुनावों से पहले एक ‘‘राजनीतिक हथकंडा’’ करार दिया।

Published : 
  • 20 February 2023, 7:02 PM IST

Related News

No related posts found.