

कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के पहले चरण के तहत दिल्ली के सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में ‘‘प्रतिज्ञा’’ रैलियां निकालेगी और इसकी शुरुआत 15 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिमी संसदीय क्षेत्र के बवाना से होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के पहले चरण के तहत दिल्ली के सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में ‘‘प्रतिज्ञा’’ रैलियां निकालेगी और इसकी शुरुआत 15 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिमी संसदीय क्षेत्र के बवाना से होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि रविवार को अपराह्न तीन बजे बवाना में रैली निकाली जाएगी और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के दिल्ली प्रभारी दीपक बावरिया इसे संबोधित करेंगे।
लवली ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार (केंद्र में) की विफलताओं को उजागर करने के लिए दिल्ली कांग्रेस भाजपा के खिलाफ ‘करो या मरो’ की लड़ाई लड़ेगी। चुनाव प्रचार के पहले चरण में कांग्रेस सभी सात संसदीय क्षेत्रों में प्रतिज्ञा रैलियां आयोजित करेगी और पहली रैली बवाना में निकाली जाएगी।’’
लवली ने यह भी बताया कि पार्टी द्वारा ‘‘जवाब दो, हिसाब दो’’ अभियान भी चलाया जाएगा।
No related posts found.