लोकसभा चुनाव से पहले भारत–नेपाल बार्डर से एटीएस ने पाकिस्तानी युवक समेत तीन संदिग्धों को उठाया, बार्डर पर अलर्ट

डीएन संवाददाता

लोकसभा चुनाव से पहले भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर से सुरक्षा एजेंसियों ने चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को उठाया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

भारत–नेपाल बार्डर
भारत–नेपाल बार्डर


महराजगंज: भारत से नेपाल में प्रवेश कर रहे तीन संदिग्ध युवकों को सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाल सीमा से हिरासत में ले लिया। पूछ-ताछ में पता चला कि एक युवक पाकिस्तानी, दूसरा पाक अधिकृत कश्मीर और तीसरा जम्मू कश्मीर का है।

सूचना पर पहुंची लखनऊ एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) तीनों को लेकर रवाना हो गई। संदिग्धों के पकड़े जाने और एटीएस के सुपुर्द करने को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

भारत से नेपाल जाते समय तीनों को हिरासत में लिया गया

सुरक्षा एजेंसिया सोनौली सीमा पर यात्रियों की जांच कर रही थी। तीन युवक बस में बैठ कर नेपाल जाने की तैयारी में थे। उनकी गतिविधियों को संदिग्ध देख सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें बस से उतार लिया।

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार पूछ-ताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम सैयद गजनियर निवासी लरकाना, पाकिस्तान, मो. अल्ताफ निवासी पाक अधिकृत कश्मीर व नासिर जमाल निवासी क्रालपोरा, श्रीनगर, जम्मू कश्मीर बताया।

पूछ-ताछ के दौरान भारत आने, रहने से लेकर नेपाल जाने के कारणों और उद्देश्य के बारे में स्पष्ट जानकारी और दस्तावेज न मिल पाने के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

बुधवार को पहुंची लखनऊ एटीएस ने तीनों को कब्जे में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक तीनों युवक लंबे समय से भारत में रह रहे थे और यहां से नेपाल जाने की फिराक में थे।










संबंधित समाचार