चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जयपुर में राजस्थान सरकार के खिलाफ शुरू किया ये खास अभियान

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को जयपुर में एक सार्वजनिक बैठक में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2023, 5:19 PM IST
google-preferred

जयपुर: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को जयपुर में एक सार्वजनिक बैठक में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत की।

यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नड्डा ने अभियान और एक ‘थीम वीडियो’ जारी किया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध, उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या, सांप्रदायिक दंगे और अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है।

उन्होंने राज्य सरकार का ‘‘फेल कार्ड’’ भी जारी किया।

भाजपा अध्यक्ष ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के ‘यूपीए’ का मतलब ‘‘उत्पीडन, पक्षपात और अत्याचार’’ है।

कांग्रेस शासित राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

Published : 

No related posts found.