नवरात्र के पहले दिन महराजगंज के दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

शारदीय नवरात्र के पहले दिन नगर में स्थित श्री माता दुर्गा मंदिर में भक्तो की भारी हुजूम लगी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2024, 3:44 PM IST
google-preferred

महराजगंज: (Maharajganj) शारदीय नवरात्रि (Navratri) का आज पहला दिन है। ऐसे में पूरे जनपद में नवरात्रि की धूम शुरू हो गई। नवरात्रि के पहले दिन नगर के श्री दुर्गा मंदिर (Durga Ma Temple) में माता के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों (Devotees) का तांता लगना शुरू हो गया।

भक्तों ने जय माता दी का जयघोष करते हुए बृहस्पतिवार को मां दुर्गा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से आए भक्तों ने भी पूजा-पाठ कर माता का आशीर्वाद (Blessing) लिया।

नवरात्रि के मौके पर श्री दुर्गा मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया है। माता के मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है। लोग मन में आस्था लिए हुए लगातार मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंदिर परिसर में ही स्थित महाकाल भैरव के मंदिर को फूलों से सजाया गया है तो वही भक्तगण अपनी-अपनी मनोकामनाओं के साथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर के बाहर सजी फल-फूल की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी हुई है।