Caves of Ajanta: अब अजंता की गुफाओं में प्रवेश से पहले क्यूआर कोड से मिल सकेगी चित्रकला की जानकारी

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित प्रसिद्ध अजंता की गुफाओं के प्रवेश पर जल्द ही क्यूआर कोड उपलब्ध होगा, जिससे आगंतुकों को वहां की चित्रकलाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

अजंता की गुफाएं (फ़ाइल फोटो)
अजंता की गुफाएं (फ़ाइल फोटो)


औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित प्रसिद्ध अजंता की गुफाओं के प्रवेश पर जल्द ही क्यूआर कोड उपलब्ध होगा, जिससे आगंतुकों को वहां की चित्रकलाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एएसआई शहर में जी-20 से जुड़े आयोजन से पहले इस तरह की प्रणाली उपलब्ध कराने पर काम किया जा रहा है।

जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत महिला 20 (डब्ल्यू 20) की 'पहली बैठक' अगले महीने शहर में आयोजित की जाएगी। जी20 की चर्चाओं में लिंग संबंधी विचार-विमर्श के लिए 2015 में ‘डब्ल्यू 20’ की स्थापना की गई थी।

पांचवीं सदी की अजंता की गुफाओं में चित्रकलाएं जातक कथाओं को प्रदर्शित करती हैं।










संबंधित समाचार