विधानसभा चुनाव नतीजों से ठीक एक दिन पहले विपक्ष की 'महाबैठक', कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

डीएन ब्यूरो

आज दिल्ली में विपक्ष की 'महाबैठक' होने जा रही है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है। 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकजुटता के मद्देनजर ये बैठक काफी अहम है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

सोनिया, राहुल, मायावती समेत कई दिग्गज नेता
सोनिया, राहुल, मायावती समेत कई दिग्गज नेता


नई दिल्ली: आज दिल्ली में विपक्ष की  महाबैठक' होने जा रही है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है। 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकजुटता के मद्देनजर ये बैठक काफी अहम है। 

इस मीटिंग में 2019 के आम चुनावों को लेकर बीजेपी से एकजुट होकर मुकाबला करने को लेकर रणनीति बनेगी। बता दें कि कि मंगलवार को ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे। 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल ने विपक्षी पार्टियों के उत्साह को बढ़ा दिया है। एग्जिट पोल में कांग्रेस हर राज्य जीतती हुई दिख रही है।

इस बैठक में कुल 19 पार्टियों के शिरकत करने की उम्मीद है। जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, डीएमके चीफ एमके स्टालिन, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, टीडीपी चीफ और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। इसमें कांग्रेस, टीएमसी, आप, डीएमके, एनसीपी, एनसी, सपा, बीएसपी, आरएलडी, जेडीएस जैसी पार्टियां भी बैठक में शामिल हो सकती हैं।










संबंधित समाचार