रैंक के अनुसार कम च्वाइस देने के कारण बीएड अभ्यर्थियों को आवंटित नहीं हुईं सीटें..
बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए चल रहीं काउंसिलिंग में रैंक के अनुसार कम च्वाइस देने के कारण करीब 4265 अभ्यर्थियों को सीटें नहीं मिल पाई हैं।
लखनऊ: बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए चल रहीं काउंसिलिंग में रैंक के अनुसार कम च्वाइस देने के कारण करीब 4265 अभ्यर्थियों को सीटें नहीं मिल पाई हैं जिसकी वजह से उन्हे काफी निराश होना पड़ रहा है।
पहली सीट आवंटन सूची में कुल 61 हजार रैंक तक के केंडिडेट को सीटें एलोटमेंट की गईं। बता दें कि बहुत सारे केंडिडेट काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए लेकिन जो स्टूडेंट उपस्थित हुए और उन्होंने ढंग से अपनी च्वाइस भरी और ऐसे 34740 अभ्यर्थियों को सीटें एलोटमेंट की गईं।
यह भी पढ़ें |
बीई, बीटेक और आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन लेने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर..
बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग करवाने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। बीएड के प्रवेश समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि अब दूसरी सीट आवंटन की सूची 15 जून को जारी की जाएगी। उन्होंने केंडिडेट को सलाह दी कि वह अधिक से अधिक च्वाइस भरें ताकि रैंक व च्वाइस के अनुसार उन्हें सीटें एलोटमेंट हो सकें।
यह भी पढ़ें |
डीयू की चौथी कटऑफ जारी, शेष 15 हजार सीटों पर दाखिले शुरू
खबरों की माने तो बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग में तकरीबन साढ़े तीन लाख केंडिडेट को आमंत्रित किया गया है। इस बार बीएड में करीब 37 हजार सीटें कम हुई हैं और अब सीटों की संख्या लगभग एक लाख सैंतालिस हजार के आसपास है।