Beauty Tips: सर्दियों में भी रहती हैं मुंहासों से परेशान तो आजमाएं ये तरीके

डीएन ब्यूरो

गर्मियों के मौसम में त्वचा पर कील-मुंहासे होना आम बात है, पर कई लोगों गर्मियों के साथ-साथ सर्दियों में भी मुंहासों की बड़ी परेशानी झेलना पड़ता है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए मुहांसे हटाने के घरेलू टिप्स

सर्दियों में भी रहती हैं मुंहासों से परेशान

कहीं जाने का प्लान बना हो और अचानक चेहरे पर मुंहासे आ जाए तो सारा मूड खराब हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको कुछ आसान तरीके जिससे आप रातोंरात मुंहासे से छुटकारा पा सकते हैं।

खानपान का असर

हमारे खानपान का असर हमारे चेहरे और सुंदरता पर पड़ता है। आइए जानते हैं कील-मुहांसे से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय ताकि आपको दोस्तों के सामने चेहरा छिपाना न पड़े।

कद्दू के बीज

कद्दू के बीज कील-मुहांसों की समस्या में रामबाण इलाज साबित हो सकते हैं। दरअसल, इनमें विटामिन ई और जिंक काफी मात्रा में पाए जाते हैं। ये तत्व त्वचा की चमक बरकरार रखने में काफी सहायक हैं। इनका सेवन करने से चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या भी नहीं होती है।

शहद

स्किन केयर, खासतौर से मुंहासों के लिए शहद बहुत फायदेमंद होता है। शहद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी होता है जो मुंहासों को दबा देता है। मुंहासों पर एक या दो बूंद शहद लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह पानी से चेहरा धो लें।

स्किन डिहाइड्रेशन और मॉइस्चर

सर्दियों में मुँहासे निकलने का मुख्य कारण स्किन डिहाइड्रेशन और मॉइस्चर की कमी है। पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करने से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। इस समस्या को कम करने में मिनरल वाटर बेहद उपयोगी है।

फेस को साफ

हर मौसम में फेस को साफ़ रखना बहुत जरूरी है। जहां तक सर्दियों का सवाल है यह दुगना जरूरी हो जाता है। सर्दियों की हवा में बहुत धूल और मिटटी होती है जिससे त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। ये बंद होकर कील मुहासों को जन्म देते हैं।








संबंधित समाचार