Ayodhya Verdict: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की खैर नहीं, पोस्ट करते समय बरतें सावधान

अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में बस थोड़ी ही देर में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने वाला है। फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भड़काऊ बयान और पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2019, 10:23 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः आज अयोध्या मामले में सुबह साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। 

यह भी पढ़ेंः अयोध्या फैसले का काउंटडाउन शुरू, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसके अलावा देशभर में अलर्ट जारी किए गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट और मैसेज देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान ट्विटर,  वॉट्सऐप और फेसबुक पर खास नजर रखी जा रही है। बता दें कि फैसले से 10-15 दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने के आरोप में 72 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। डीजीपी मुख्यालय पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है। इसकी अगुवाई साइबर क्राइम के आईजी अशोक कुमार सिंह कर रहे हैं।

अयोध्या के फैसले को देखते उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और प्रशिक्षण केंद्रों को 9 से 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अयोध्या में 10 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है। 

No related posts found.