

रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र से बीडीसी मेंबर की दबंगई सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: सरकारी योजनाओं के तहत सरकार जरूरतमंदों को लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। मसलन कुछ दबंगों की मनमानी से सरकारी योजनाएं जरुरत मंदों को नहीं मिल पा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई ग्राम पंचायत का है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए सौर उर्जा नलकूप मुहैया कराया गया था। लेकिन बीडीसी ने अपनी दबंगई के बल पर सरकार द्वारा प्रदत सरकारी सौर उर्जा नलकूप पम्प को अपने खेत में लगवा लिया जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
मदरसा पुरवा के रहने वाले ग्रामीण दिलीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को शुद्व पेयजल नहीं मिला पा रहा था। दूषित पानी पीना पड़ रहा था। जिसको लेकर सभी ग्रामीणों ने एप्लिकेशन दी थी कि गांव में सौर ऊर्जा नलकूप लगाया जाए ताकि सभी को बेहतर पेयजल मिल सके।
सरकार के द्वारा नलकूप टैम्पू नाम के युवक के दरवाजे लगने के लिए आया था। ताकि ग्रामीणों को इस सौर ऊर्जा नलकूप के जरिये शुद्ध पेयजल मिल सके लेकिन बीडीसी विनोद कुमार ने अपनी दबंगई औऱ अधिकारियों की सांठगांठ से सरकारी नलकूप को अपने खेत में लगवा लिया जबकि इस समरसेबल के बारे में अखबार में भी विज्ञापन छपा था कि नलकूप टैम्पू के दरवाजे लगेगा।
इसके बावजूद भी बीडीसी ने दबंगई के बल पर इसे अपने खेत में लगवा लिया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ गौरा के पास शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन शिकायत के बाद भी मौके पर अभी तक कोई भी अधिकारी जांच पड़ताल करने नही आया ।
बीडीओ ने कहा है कि यदि सोलर नलकूप गलत जगह लगा हुआ है तो इसे हटाया जाएगा।