Sourav Ganguly: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर सामने आयी यह खुशखबरी, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

डीएन ब्यूरो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। सौरव गांगुली को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सौरव गांगुली हुए डिस्चार्ज
सौरव गांगुली हुए डिस्चार्ज


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सोमवार को कोरोना संक्रमित पाये गये थे। अब सौरव गांगुली को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। दरअसल, सौरव गांगुली ने कोरोना को मात दे दी है। सौरव गांगुली के सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं की गई। जिसके बाद सौरव गांगुली को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

सौरव गांगुली सोमवार 27 दिसंबर को कोविड 19 टेस्ट कराया था, जिसके बाद उनकी जांच की गई। उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई थी। हालांकि, उनमें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं था। कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें | Sports: सौरव गांगुली को BCCI का चेयरमैन चुना गया, राजीव शुक्ला ने किया ऐलान

जानकारी के मुताबिक कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती सौरव गांगुली के स्वास्थ्य पर 3 डॉक्टरों की टीम ने लगातार निगरानी रखी। सौरव के कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। इस रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि सौरव गांगुली के सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार सौरव गांगुली की आरटी-पीसीआर जांच भी हुई और उन्हें नेगेटिव पाए जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अस्पताल ने इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी है कि क्या उन्हें अभी थोड़े बहुत समय के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा या नहीं। 

यह भी पढ़ें | Sports: सौरव गांगुली बनें BCCI के नए अध्यक्ष, धोनी के भविष्य पर कल लेंगे बड़ा फैसला










संबंधित समाचार