BCCI ने घरेलू टूर्नामेंटों की इनामी राशि में किया इजाफा, अब रणजी ट्रॉफी विजेता को मिलेगा इतना इनाम

भारतीय क्रिकेट बॉर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को घरेलू टूर्नामेंटों की इनामी राशि में इजाफा करने की घोषणा की जिससे रणजी ट्रॉफी विजेता को इस सत्र से पांच करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।

Updated : 17 April 2023, 10:13 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बॉर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को घरेलू टूर्नामेंटों की इनामी राशि में इजाफा करने की घोषणा की जिससे रणजी ट्रॉफी विजेता को इस सत्र से पांच करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।

रणजी ट्रॉफी विजेता को पुरस्कार के तौर पर अब तक दो करोड़ रुपये मिलते थे लेकिन नये ढांचे के अनुसार उन्हें पांच करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि उपविजेता और सेमीफाइनल हारने वालों को क्रमशः तीन करोड़ रुपये और एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे बीसीसीआई के सभी घरेलू टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारतीय क्रिकेट की रीढ़ घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। रणजी विजेता को अब पांच करोड़ रुपये जबकि सीनियर महिला टूर्नामेंट के विजेता को 50 लाख रुपये ( पहले छह लाख था) मिलेंगे।’’

ईरानी कप के लिए नकद पुरस्कार भी दोगुना कर दिया गया है, जिसमें विजेता को 25 लाख रुपये के बजाय 50 लाख रुपये दिए जायेंगे। उपविजेता रहने वाली टीम को वर्तमान में कोई नकद इनाम नहीं मिलता है लेकिन अब उन्हें 25 लाख रुपये मिलेंगे।

दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में विजेता टीम को एक करोड़ रुपये और उपविजेता टीम को 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के विजेताओं को 40 लाख रुपये और फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख रुपये मिलेंगे।

देश में महिला क्रिकेट को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के विजेताओं को 50 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 25 लाख रुपये का चेक दिया जाएगा।

सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी की इनामी राशि भी बढ़ा दी गई है। इसमें विजेता टीम को 40 लाख रुपये मिलेगे जो मौजूदा राशि से आठ गुणा अधिक है। इसमें फाइनल हारने वाली टीम को 20 लाख रुपये मिलेंगे।

भारतीय क्रिकेट का 2023-24 घरेलू सत्र दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ 28 जून से शुरू होगा जबकि सबसे प्रमुख टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी अगले साल पांच जनवरी से शुरू होगा।

Published : 
  • 17 April 2023, 10:13 AM IST

Related News

No related posts found.