बस्ती: कुआनो नदी में नहाते समय डूबने से दो बच्चो की मौत

बस्ती जिले के लालगंज घाट पर कुआनों नदी में स्नान करते समय दो बच्चे डूब गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 June 2024, 6:14 PM IST
google-preferred

बस्ती: जिले के लालगंज घाट पर कुआनों नदी में स्नान करते समय दो बच्चे डूब गये। स्थानीय गोताखोरों ने कुआनों से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनहरा पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लालगंज के दैजी ग्राम पंचायत के बच्चे लालगंज घाट के कुआनो नदी में स्नान करने के लिए आये थे दो बच्चों को डूबता देख दोनों बच्चे शोर मचाने लगे। गोताखोरों की मदद से नदी में से निकाला गया। जिसकी पहचान बगुली उर्फ कृष्ण चन्द्र पुत्र पंजाबी 14 वर्ष,आदित्य पुत्र अंगद सिंह 15 वर्ष गाँव दैजी के रूप में हुई।

दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनहरा गायघाट भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

Published : 
  • 10 June 2024, 6:14 PM IST