बस्ती: सरयू नदी में चार बच्चे डूबे, दो की मौत, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी में गांव के कुछ लोगों के साथ मवेशी नहलाने गये चार मासूम डूब गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 May 2024, 10:26 AM IST
google-preferred

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। सरयू नदी में गांव के कुछ लोगों के साथ मवेशी नहलाने गये चार मासूम डूब गये। इस हादसे में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसा बस्ती जिले में दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोक पुर सतहा के पास सरयू नदी में हुआ है। गांव के कुछ लोगों के साथ मवेशी नहलाने गये चार मासूम डूब गये। मौके पर मौजूद स्थानिय लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया जब की दो की डूबने से मौत हो गई।

इस घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकी एक को परिजन जिला अस्पताल ले गये।

जानकारी के अनुसार बुधवार को अशोकपुर, सतहा पुरवा गांव निवासी रूसी 13 वर्ष, गांव के ही सुनीता14 वर्ष, अनामिका 14 वर्ष, गंगा 13 वर्ष सहित गांव के अन्य लोगों के साथ अपने मवेशियों को नहलाने के लिए करीब तीन बजे सरयू नदी में ले गये थे। 

मवेशियों के साथ नहाते समय रूसी, सुनीता, अनामिका, गंगा गहरे पानी में नदी की धारा में बहने लगे मौके पर‌ मौजूद लोगों ने किसी तरह से गंगा और अनामिका को बाहर‌ पानी से बाहर निकाला वही कुछ समय बाद रूसी और सुनीता को भी गहरे पानी से बाहर निकाला। 

जिसमें से रूसी और सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी गंगा की हालत समान्य है वहीं अनामिका की हालत गंभीर देख परिजन जिला अस्पताल ले गया। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्द्र कांत पांडेय ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा।

Published : 
  • 30 May 2024, 10:26 AM IST

Advertisement
Advertisement