बस्ती: अंजीर कई बीमीरियों की है रामबाण औषधि, जानिए इसके हेल्थ बेनिफिट

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में शनिवार को डॉ. नवीन सिंह ने अंजीर के प्राकृतकि गुणों के बारे में बताया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अंजीर के हेल्थ बेनिफिट
अंजीर के हेल्थ बेनिफिट


बस्ती: योग एक्यूप्रेशर एवं वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. नवीन सिंह ने अंजीर के गुणों के बारे में बताया कि अंजीर में भरपूर मात्रा में तांबा, सल्फर और क्लोरिन पर्याप्त मात्रा में होते हैं। ताजे अंजीर में विटामिन ए अत्याधिक पाया जाता है। जबकि विटामिन बी और सी सामान्य होता है। 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि ताजे अंजीर की तुलना में सूखे अंजीर में शर्करा और क्षार तीन गुना अधिक पाया जाता है। जो कि सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। ऐसा नहीं है कि इसका सेवन सिर्फ पुरुष ही कर सकते है। इसका सेवन हर कोई कर सकता है। अंजीर एक फल होता है। जिसे सुखा कर भी सेवन किया जाता है। 

यह भी पढ़ें | Corona Update in UP: बस्ती में एक साथ कई नए पॉजिटिव केस मिलने से मचा हड़कंप

आमतौर पर अंजीर का फल हर मौसम में नहीं मिलता है लेकिन इसका सूखा हुआ मेवा आसानी से मिल जाता है। 5-6 अंजीर का रोजाना सेवन करने से आप कई बीमारियों से बच सकते है। डॉ नवीन सिंह ने बताया कि अंजीर में कैल्शियम बहुत होता है, जो हड्डियों को मजबूत करने में सहायक होता है।

अंजीर में पोटेशियम ज्यादा होता है और सोडियम कम होता है इसलिए यह उच्चरक्तचाप की समस्या से भी बचाता है। अंजीर के सेवन करने से मधुमेह, सर्दी-जुकाम, दमा और अपच जैसी तमाम व्याधियों में भी लाभ देखा गया है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बस्ती में सड़क हादसे में सगे भाइयों समेत तीन की मौत

उन्होंने बताया कि पुरुष मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए कई तरह से अंजीर को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। 4-5 भाग अंजीर के टुकड़ों को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं।










संबंधित समाचार