Basti: घायल नीलगाय पर कुत्तों का हमला, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में सोमवार को कुत्तों ने घायल हुई नीलगाय पर हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नीलगाय पर कुत्तों का हमला
नीलगाय पर कुत्तों का हमला


बस्ती: जनपद में सोमवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के संत कबीर इंटर कॉलेज पिकौरा सानी विद्यालय के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े नीलगाय पर कुत्तों ने हमला कर दिया।  इसी बीच विद्यालय प्रबंधक आशुतोष चन्द्र दीपक की उन पर नजर पड़ गई और उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कप्तानगंज की पशु डॉक्टर और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और घायल नीलगायों को कुत्तों से बचाया।  

यह भी पढ़ें | रायबरेली में वन विभाग की टीम ने अजगर को किया काबू

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिसके बाद पशु चिकित्सक ने राकेश कुमार ने गंभीर रूप से घायल नीलगाय का इलाज किया। 

इस दौरान वन विभाग के रविंद्र सिंह, सुनील मिश्रा तथा अरुण कुमार, रजत गुप्ता, रत्नेश गुप्ता आदि मौजूदा रहे।

यह भी पढ़ें | देवरिया में नरबलि, बेटे की खुशहाली के लिये पूजा-पाठ के बाद बच्ची की निर्मम हत्या, पढ़ें पूरा खुलासा

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार