National Flag: यूपी के बस्ती में तिरंगा एकत्र करने के लिए बनाये गये काउंटर, पढ़िये ये खास खबर

उत्तर प्रदेश में बस्ती जिला प्रशासन ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये गये “हर घर तिंरगा” कार्यक्रम के तहत बांटे गये राष्ट्रीय ध्वज को किसी प्रकार की क्षति होने पर सरकारी कार्यालयों में जमा करवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 August 2022, 5:04 PM IST
google-preferred

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिला प्रशासन ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये गये “हर घर तिंरगा” कार्यक्रम के तहत बांटे गये राष्ट्रीय ध्वज को किसी प्रकार की क्षति होने पर सरकारी कार्यालयों में जमा करवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

यह भी पढ़ें: युवक ने दो लाख रूपये खर्च कर ‘हर घर तिरंगा’ की थीम पर बनाई अपनी कार, अब जताई ये इच्छा

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि क्षतिग्रस्त तिरंगा जमा करवाने के लिए जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में एक अलग से काउंटर लगाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने निकाली ‘तिरंगा यात्रा’

जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकारी कार्यालयों के साथ ही आम नागरिकों ने भी अपने घरों पर तिरंगा फहराया है। ऐसा संभव है कि किसी स्थान पर क्षतिग्रस्त तिरंगा पड़ा मिल जाए, जो भी नागरिक इसे पाए, उसे निकट के सरकारी दफ्तर में जमा कर दें ।

इसके लिए विभिन्न कार्यालयों यथा तहसील, ब्लॉक, थाना, नगरपालिका,नगरपंचायत कार्यालयों में काउंटर लगाने का निर्देश प्रदान किया गया है, विभिन्न कार्यालयों में एकत्र करके सम्मान पूर्वक एक साथ निस्तारण किया जाएगा।(वार्ता)

No related posts found.