बस्ती: जमीनी विवाद में दबंगों ने बेटी को पीटा, मां ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पीड़ित दलित महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दबंगों ने बेटी को पीटा
दबंगों ने बेटी को पीटा


बस्ती: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की परसा तकिया निवासी दलित सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय रामबेलास ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। 

यह भी पढ़ें: दबंगों की करतूत से परेशान महिला को नहीं मिल रहा न्याय

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दलित महिला सावित्री देवी ने आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही अरूण पुत्र महेश, उसके रिश्तेदार बिट्टू उर्फ भोलू ने गत 24 अप्रैल को उसकी बेटी को घर में घुसकर मारा पीटा और गलत इरादे से कपड़ा फाड़ दिया। जिससे उसकी लड़की की आंख में चोट लगी और आंख से खून बहने लगा।

यह भी पढ़ें: देवर से आजिज होकर भाभी ने ली उच्चाधिकारियों की शरण, लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित महिला ने घटना की लिखित सूचना पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष और एसपी को दी, इससे नाराज होकर अरूण पुत्र महेश, उनके रिश्तेदार बिट्टू उर्फ भोलू, मीरा पत्नी महेश, रूबी पत्नी परवेश, आदित्य पुत्र परवेश, रूखी पुत्री महेश, प्रिया पुत्री महेश ने 26 अप्रैल को पुनः घर में घुसकर पिड़ितों की पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।  आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ और नुक्सान भी किया।

इस घटना में उसकी बेटी का सिर फूट गया। गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, बेटी की हालत गंभीर देखते हुए डॉ. ने उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया । 

दलित विधवा सावित्री देवी ने एसपी को दिये पत्र में अपने परिवार की जान माल की रक्षा की गुहार लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराते हुये कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।










संबंधित समाचार