Basant Panchami 2025: सारण और वैशाली में सरस्वती पूजा की तैयारियां तेज, प्रशासन ने जारी किया दिशानिर्देश

बिहार के सारण और वैशाली में सरस्वती पूजा की तैयारियों के बीच, प्रशासन ने शांति और सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए जारी किए कड़े दिशानिर्देश। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए अधिक जानकारी

Updated : 31 January 2025, 11:39 AM IST
google-preferred

सारण: देशभर में सरस्वती पूजा को धूमदाम से मनाया जाता है। वहीं, बिहार पूजा के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया है। सारण जिले के परसा थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीओ अनुज कुमार और थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने महत्वपूर्ण फैसले लिए।

अश्लील गानों पर रहेगी रोक

पूजा समिति के सदस्यों को समय सीमा के अंदर निबंधन कराने, मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया को पूरा करने और डीजे आर्केस्ट्रा के बजाने से बचने की अपील की। उन्होंने खासतौर पर अश्लील गाने बजाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी, जिससे पूजा में किसी प्रकार की अशांति न हो। साथ ही, पूजा समिति से पारंपरिक और आध्यात्मिक तरीके से पूजा संपन्न कराने की अपेक्षा की गई।

लाइसेंस होगा अनिवार्य

सारण जिले समेत बिहार के कई जिलों में सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है। प्रशासन ने पूजा समितियों को इस बारे में जानकारी दी और समय पर सभी जरूरी कदम उठाने की अपील की। सीओ अनुज कुमार ने यह भी कहा कि पूजा समिति के सदस्य प्रशासन को अपनी सदस्य सूची उपलब्ध कराएं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।

डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा 

वहीं, वैशाली जिले के डीएम यशपाल मीणा ने हाजीपुर शहर में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और इस पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जिले में गाइडलाइन्स जारी की हैं और सभी पूजा समितियों को सूचित किया है। इसके साथ ही विसर्जन जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

इस प्रकार, प्रशासन ने दोनों जिलों में सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, ताकि इस पवित्र पर्व को बिना किसी विवाद के मनाया जा सके।
 

Published : 
  • 31 January 2025, 11:39 AM IST

Advertisement
Advertisement