

बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर उससे डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बड़वानी: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर उससे डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया।
सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप से घर लौटने के दौरान व्यवसाई अनुज खंडेलवाल को कल रात्रि वरला मार्ग पर घात लगाकर बैठे अज्ञात तीन बदमाशों ने हमला कर उनके दुपहिया वाहन से गिरा दिया।
इसके बाद वे रुपयों और कागजातों से भरा बैग लूट कर अपने दुपहिया वाहन से फरार हो गये। (वार्ता)
No related posts found.