बरेली: रिश्वत लेने के मामले में चौकी प्रभारी को किया गया निलंबित, घूस लेने का वीडियो हो रहा है वायरल
यूपी के बरेली में रिश्वत लेना चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बरेली: भोजीपुरा में एक महीने पहले ली गई पांच हजार रुपये की रिश्वत के मामले में धौराटांडा चौकी प्रभारी संजीव यादव का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। रुपये लेने का उनका वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच करवाने के बाद आरोप प्रमाणित होने पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। अब उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का भी आदेश दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रविवार सुबह से धौराटांडा चौकी प्रभारी संजीव यादव व कुछ अन्य लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में संजीव यादव काले रंग की कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे दिख रहे हैं। वहां दो लोग आते हैं। एक व्यक्ति अपने साथ वाले व्यक्ति को पांच-पांच सौ के नोट देता है। वह व्यक्ति कार में बैठे चौकी प्रभारी को ये रुपये दे देता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: स्कूल जा रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़, चार युवकों ने वीडियो बना कर किया वायरल
वह दोनों व्यक्ति फिर उपनिरीक्षक से बातचीत करते हैं। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो को अब एक्स पर डालकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने प्राथमिक जांच करवाकर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अब एसएसपी ने सीओ को मामले की जांच सौंपते हुए जल्द रिपोर्ट मांगी है। वहीं चौकी प्रभारी का वीडियो सामने आने पर लोगों ने दरोगा की अलोचना की है।
यह भी पढ़ें |
UP Police: रिश्वत लेते भ्रष्ट दरोगा की चोरी कैमरे में हुई कैद, एसएसपी ने किया निलंबित