Bareilly Junction: शॉर्ट सर्किट के बाद AC में ब्लास्ट, धमाके की आवाज से यात्रियों में मची अफरा-तफरी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट के बाद AC में ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद से प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बरेली में शॉर्ट सर्किट के बाद AC में ब्लास्ट
बरेली में शॉर्ट सर्किट के बाद AC में ब्लास्ट


बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट के बाद AC में ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज से प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना जंक्शन पर स्थित आर्मी के ऑफिस में हुई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बरेली जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर सेना का एमसीओ ऑफिस है। यहां ऑफिस में लगे एसी में अचानक धमाके होने लगे। इन धमाकों की आवाज सुनकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई। कुछ घंटे में कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। 

यह भी पढ़ें | Vande Bharat Ac Fail: अयोध्या से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस का AC फेल, यात्रियों ने काटा बवाल, RPF से भी नोकझोंक

इस घटना के बाद तुरंत आसपास की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

इस हादसे के बाद बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इस दौरान पता चला कि भीषण गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ है, जिसकी वजह से आग लग गई।

यह भी पढ़ें | UP News: इंडिगो विमान का एसी खराब, यात्रियों ने किया हंगामा, कई बेहोश










संबंधित समाचार