Site icon Hindi Dynamite News

Bareilly News: पलक झपकते ही छूटा सात जन्मों का साथ, जानिए शादी की सालगिरह पर ऐसा क्या हुआ ?

शादी की 25वीं वर्षगांठ पर दंपती फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ की परिवार में मातम पसर गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bareilly News: पलक झपकते ही छूटा सात जन्मों का साथ, जानिए शादी की सालगिरह पर ऐसा क्या हुआ ?

बरेली: प्रेमनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शाहबाद निवासी वसीम (50) की शादी की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित पार्टी के दौरान डांस करते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गया।  

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, इस खुशी के मौके पर पत्नी फराह के साथ स्टेज पर डांस करते हुए वसीम की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह दुखद घटना बुधवार रात को बरेली के पीलीभीत बाइपास स्थित एक लॉन में घटी। जहां वसीम और फराह ने रिश्तेदारों और परिचितों के साथ अपनी शादी की सिल्वर जुबली मनाने के लिए पार्टी का आयोजन किया था।

शादी की 25वीं वर्षगांठ का उत्सव

वसीम और उनकी पत्नी फराह के लिए शादी की 25वीं वर्षगांठ एक खास अवसर था। उन्होंने इस खास दिन को अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे दिनों के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इसके लिए वसीम ने पीलीभीत बाइपास स्थित एक भव्य लॉन को बुक किया था। इस लॉन में रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों को आमंत्रित किया गया था, और खुशी का माहौल था। इस पार्टी में हर ओर संगीत और डांस का माहौल था। डीजे पर लोग झूम रहे थे और वसीम-फराह को बधाई देने के लिए लोग लगातार उनके पास पहुंच रहे थे।

डांस करते समय बिगड़ी वसीम की तबीयत

शादी की वर्षगांठ के अवसर पर वसीम और फराह भी इस खुशी के पल को अपने दोस्तों और परिवार के साथ मना रहे थे। रात लगभग 10 बजे के बाद वसीम और उनकी पत्नी स्टेज पर पहुंचे और फिल्मी गीतों पर डांस करना शुरू किया। दंपत्ति को डांस करते देख सभी लोग खुश थे और उन दोनों को शुभकामनाएं दे रहे थे, लेकिन चार से पांच मिनट के बाद अचानक वसीम गश खाकर गिर पड़े। इस अनहोनी पर वहां मौजूद लोग तुरंत हरकत में आ गए और वसीम के चेहरे पर पानी छिड़का, लेकिन उनका शरीर ठंडा पड़ा था और वे कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इस दुखद घटना का पूरा दृश्य लॉन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वसीम स्टेज पर पत्नी के साथ डांस कर रहे थे और अचानक गश खाकर गिर पड़े। यह दृश्य पार्टी में शामिल हुए सभी लोग और उनके परिवार के लिए एक अविस्मरणीय और दिल दहला देने वाला पल था।

केक भी नहीं काट पाए दंपती

वसीम के भाई नदीम ने बताया कि उनकी शादी की 25वीं वर्षगांठ के लिए खास केक ऑर्डर किया गया था, जिसे वह और उनकी पत्नी मिलकर काटने वाले थे, लेकिन वसीम की अचानक मौत के कारण वे वह खास पल भी नहीं जी पाए। नदीम ने बताया कि वसीम और फराह दोनों इस दिन के लिए बहुत उत्साहित थे और उन्होंने इस दिन को लेकर कई योजनाएं बनाई थीं, लेकिन उनकी अचानक मौत से यह खुशी का दिन दुख में बदल गया।

Exit mobile version