Barabanki: 75 लाख की अवैध स्मैक के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार
बाराबंकी के थाना रामसनेहीघाट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिला तस्करों को 750 ग्राम अवैध स्मैक और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के थाना रामसनेहीघाट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिला तस्करों को 750 ग्राम अवैध स्मैक और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी और उनकी टीम ने कोटवा सड़क के पास की।
अवैध तस्करी में खुलासा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने गिरफ्तार महिला तस्करों से पूछताछ के बाद एक और नाम का खुलासा किया है, जो अवैध स्मैक की खरीदारी में शामिल था। पुलिस ने इसके बाद मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
UP News: यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की चरस के साथ दो इंटरनेशल तस्करों को किया गिरफ्तार
पारिवारिक जुड़ाव का खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार महिला तस्करों में से एक के पति जय प्रकाश और उसके पुत्र शिवम् को पहले ही मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में अदालत द्वारा 10 वर्ष की सजा और 1 लाख रुपये के जुर्माने से दंडित किया जा चुका है।
पुलिस की कार्रवाई में सफलता
यह भी पढ़ें |
Barabanki Crime: खेत में शौच के लिए गई महिला की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, यह गिरफ्तारी अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ उनकी लगातार चल रही कार्रवाई का हिस्सा है। पुलिस ने तस्करों से बरामद की गई स्मैक की बाजार कीमत 75 लाख रुपये के आस-पास बताई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तस्करी, मादक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।