Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Sumit Case: पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, थार चालक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

बाराबंकी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने सुमित इंजीनियर की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Barabanki Sumit Case: पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, थार चालक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

बाराबंकीः बाइक की टक्कर से थार में स्क्रेच आने से आगबबूला होकर सुमित को गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार शाम हुई घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है। इनमें एक बाराबंकी और दूसरा गोण्डा जिले का रहने वाला है। इनके कब्जे से थार के साथ ही एक देशी रिवाल्वर बरामद किया गया

बताते चलें कि रविवार की शाम बाराबंकी की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर तैनात सुमित ओझा, पुत्र उमेश, निवासी फतेहगंज थाना नाका लखनऊ, बाइक से वापस घर जा रहे थे तभी केवाड़ी के पास थार सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद घायल ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना में मृतक के भाई राहुल कुमार ओझा की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज की गई। 

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद थार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी व अन्य स्थानीय लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही थी। 

इसी क्रम में स्वाट, सर्विलांस और थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने सत्येन्द्र गोस्वामी पुत्र सुखदेव, निवासी सफेदाबाद, और अनूप गोस्वामी पुत्र सूर्यपाल प्रसाद, निवासी कुम्हड़ौर थाना करनैलगंज जनपद गोंडा, को ग्राम भुइहारा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया। 

टीम ने इनके कब्जे से घटना में प्रयोग की गई एक देशी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस एवं एक थार कार बरामद की। दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। एएसपी ने बताया कि पूछताछ और जांच से पता चला कि मृतक सुमित की बाइक में पिकअप ने साइड से टक्कर मार दी, जिस कारण बाइक पीछे से आ रही थार से टकरा गई और थार में स्क्रेच आ गया। 

इसी बात को लेकर सुमित और थार चालक के बीच कहा-सुनी होने लगी। तभी कार चला रहे सत्येन्द्र के रिश्तेदार अनूप गोस्वामी ने अपनी रिवाल्वर से मृतक को गोली मार दी और घटनास्थल से भाग गए।

Exit mobile version