बाराबंकी: घर से झगड़ा करके निकले व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद

डीएन ब्यूरो

बाराबंकी के थाना जैदपुर क्षेत्र में भाइयों में पैसों के विवाद को लेकर व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बाराबंकी: थाना जैदपुर क्षेत्र के मौलवी कटरा निवासी मनोज कुमार 38 पुत्र सुंदरलाल देवकली गांव से शनिवार रात 9 बजे बाद घर में झगडा होने के बाद गायब हो गया था। जिसके बाद रविवार को गांव के बाहर संदिग्ध अवस्था में उसको शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। 

यह भी पढ़ें | Barabanki: स्लैब मशीन में करंट लगने से मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक के साले विकास गौतम ने मृतक के भाईयों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मृतक मनोज के पिता एवं भाइयों द्वारा 65 लाख रुपए में जमीन बेची गई जिसके बटवारे को लेकर काफी विवाद हुआ था। जिसकी जानकारी मृतक द्वारा एक दिन पूर्व अपनी पत्नी को फोन पर दी गई थी। जिसके पश्चात अगले ही दिन मनोज का शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बाराबंकी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

जैदपुर पुलिस पर मुकदमा ना पंजीकृत करने का भी मृतक के ससुरालीजनों द्वारा आरोप लगाया गया है। जैदपुर थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के पश्चात संबंधित कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार