बाराबंकी: एएनटीएफ टीम को बड़ी कामयाबी, 6 करोड़ की Brown Sugar बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बाराबंकी जनपद और ब्राउन शुगर यानी स्मैक की तस्करी का बहुत ही पुराना नाता है। जनपद में लगातार ब्राउन शुगर यानी स्मैक की तस्करी हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2024, 2:02 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जनपद और ब्राउन शुगर यानी स्मैक की तस्करी का बहुत ही पुराना नाता है। जनपद में लगातार ब्राउन शुगर यानी स्मैक की तस्करी हो रही है। पुलिस विभाग और एंटी नाकोटिक्स विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता है। कार्रवाई की जाती है लेकिन तस्करी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 

फिलहाल एक बार फिर से खबर बाराबंकी से है। जहां पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यानी कि एएनटीएफ की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध ब्राउन शुगर  स्मैक की खेप बरामद की है।और 6 अंतर्राजिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हुई स्मैक की कीमत लगभग 6 करोड रुपए से अधिक है। 

दरअसल यह पूरा मामला झारखंड से जुड़ा हुआ है। जहां के कुछ तस्कर स्मैक बनाकर उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं। ऐसा ही इनपुट बाराबंकी की एएनटीएफ टीम को मिला कि झारखंड से तस्करों का एक गिरोह भारी मात्रा में यूपी में आकर स्मैक सप्लाई करता है। इसके लिए एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक अईनुद्दीन ने उच्च अधिकारियों को इस बात के लिए सूचित किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दूसरे राज्य का मामला होने के चलते बाराबंकी की टीम ने एएनटीएफ आई जी अब्दुल हमीद के परमिशन के बाद एक टीम झारखंड के लिए रवाना हुई और मैनुअल इंटेलिजेंस और प्राप्त इनपुट के आधार पर झारखंड पहुंचकर वहां के उच्च अधिकारियों संपर्क कर वहा की पुलिस टीम की मदद से पूरे मामले में धर पकड़ शुरू की। जिसमें पुलिस ने झारखंड के अलग-अलग स्थानों से रहने वाले मोहम्मद खालिद, मोहम्मद नुरुल्लाह, बलराम कुमार, सुरेश दांगी, विजय कुमार दांगी और और मोहम्मद सलाउद्दीन समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया।

एएनटीएफ टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो इनके पास से 4 किलो 80 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर यानी कि स्मैक बरामद हुई। जिनके अंतरराष्ट्रीय कीमत 6 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है ।इसके साथ ही साथ पुलिस ने उनके पास से स्विफ्ट कार दो मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल बरामद किए है। एएनटीएफ ने सभी आरोपियों के खिलाफ झारखंड के हजारीबाग जनपद के कुर्रा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  पूछताछ करने में अपराधियों ने स्वीकार किया कि यह सभी लोग झारखंड से ही अफीम खरीदते और उससे स्मैक तैयार कर झारखंड उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्य में सप्लाई करते है। इसके अलावा एएनटीएफ की टीम ने कई और महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की है। जिनके द्वारा जल्द ही कुछ और स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी हो सकती है। 

Published :