बाराबंकी: स्मार्ट बोर्ड और सौरऊर्जा से लैस होंगे सभी माध्यमिक विद्यालय

बाराबंकी के सभी माध्यमिक विद्यालयों को सौर ऊर्जा से अच्छादित करने एवम प्रत्येक विद्यालय को एक एक स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराने की अनूठी पहल परवान चढ़ने लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 4:29 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: एमएलसी अवनीश सिंह ने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को सौर ऊर्जा से अच्छादित करने एवम प्रत्येक विद्यालय को एक एक स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराने की अनूठी पहल परवान चढ़ने लगी है। शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों की आवश्यक बैठक में योजना को अमली जामा पहनाने के तरीकों पर चर्चा हुई।

बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए एमएलसी अवनीश सिंह ने कहा कि योजना में अनुमानित साढ़े पांच करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसके लिए वे अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए देंगे। एमएलसी अंगद सिंह भी अपनी विधायक निधि से इस योजना में सहयोग करेंगे जबकि शेष धनराशि जिले की विभिन्न कंपनियों के सीएसआर फंड से जुटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों को ऑन ग्रिड सौर ऊर्जा कनेक्शन दिए जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल 321 माध्यमिक विद्यालय हैं। जिनमे से 12 विद्यालयों में पहले से ही सौर ऊर्जा कनेक्शन है जबकि शेष अन्य विद्यालयों में  योजना के तहत सौर ऊर्जा कनेक्शन  मुहैया कराया जाएगा। इस अवसर पर अशोक त्रिपाठी, नन्हे सिंह,पूनम सिंह, विजय आनंद बाजपेई, विपिन सिंह राठौर, दिनेश पांडे, शैलेंद्र सिंह, एके पांडे,अंशुमान सिंह, इंद्र कुमार वर्मा, संजय कुमार, वीरेश वर्मा, वीरेंद्र शर्मा, श्रवण श्रीवास्तव, बीएन मिश्रा, डीसी मिश्रा सहित सैकड़ों विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Published :