बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दिसंबर तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर 775 करोड़ रुपये पर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना होकर 775 करोड़ रुपये हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2023, 4:13 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना होकर 775 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी देते हुए कहा कि संपत्ति गुणवत्ता में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा है।

पुणे स्थित बैंक को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 325 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक की कुल आय भी आलोच्य अवधि में बढ़कर 4,770 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,893 करोड़ रुपये थी।

संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बीती तिमाही के अंत में घटकर 2.94 प्रतिशत रह गई। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के अंत में 4.73 प्रतिशत था।

इस दौरान शुद्ध एनपीए घटकर 0.47 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.24 प्रतिशत था।

No related posts found.