बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ग्राहकों के लिए शुरू कीं नई सेवाएं, पढ़िये ये जरूरी ख़बर

डीएन ब्यूरो

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने शुक्रवार को ग्राहकों के लिए कई नए उत्पाद एवं सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। इनमें डिजिटलीकृत व्यक्तिगत ऋण और अद्यतन मोबाइल बैंकिंग शामिल है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (फ़ाइल)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (फ़ाइल)


नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने शुक्रवार को ग्राहकों के लिए कई नए उत्पाद एवं सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। इनमें डिजिटलीकृत व्यक्तिगत ऋण और अद्यतन मोबाइल बैंकिंग शामिल है।

बीओएम ने एक बयान में कहा, “ग्राहकों के अनुभव को सुगम बनाने और बैंक के डिजिटलीकरण को मजबूती देने के लिए बैंक ने कई क्षेत्रों में डिजिटल ढंग से ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण सेवा देनी शुरू की है। इन क्षेत्रों में पुणे क्षेत्र (पुणे पश्चिम, पुणे नगर और पुणे पूर्वी), बेंगलुरु, कोलकाता, पटना और चंडीगढ़ शामिल हैं।”

यह भी पढ़ें | बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दिसंबर तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर 775 करोड़ रुपये पर

बयान के अनुसार, मौजूदा ग्राहक डिजिटल माध्यम से बिना किसी परेशानी के 20 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं।

बैंक ने अपने वीजा और रुपे डेबिट कार्ड के लिए नई सुविधाएं भी पेश की हैं। वीजा इंटरनेशनल डेबिट कार्ड नई पीढ़ी का संपर्क-रहित कार्ड है, जो देश-विदेश में सभी उपकरणों पर काम करेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Housing Loan: घर खरीदने वालों के लिये बड़ी खुशखबरी, आवास ऋण पर ब्याज दर को लेकर पढ़ें ये जरूरी रिपोर्ट










संबंधित समाचार