रणजी ट्रॉफी में बंगाल पर शानदार जीत से मध्य प्रदेश फ़ाइनल में, जानिये कौन कैसा खेला

कुमार कार्तिकेय (67 रन पर पांच विकेट) और गौरव यादव (19 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मध्य प्रदेश ने बंगाल को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में पांचवें और अंतिम दिन शनिवार को 174 रन के बड़े अंतर से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2022, 6:35 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कुमार कार्तिकेय (67 रन पर पांच विकेट) और गौरव यादव (19 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मध्य प्रदेश ने बंगाल को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में पांचवें और अंतिम दिन शनिवार को 174 रन के बड़े अंतर से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।

मध्य प्रदेश ने बंगाल के सामने जीतने के लिए 350 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए बंगाल ने चौथे दिन अपने चार विकेट 96 रन पर खो दिए थे और आज उसकी पारी 175 रन पर सिमट गयी।

क्वार्टरफाइनल में बल्लेबाजी में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाली बंगाल की टीम के बल्लेबाज सेमीफाइनल में कार्तिकेय और गौरव के सामने घुटने तक गए। कार्तिकेय और गौरव के अलावा सारांश जैन ने 69 रन पर दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन 52 रन से आगे खेलते हुए 157 गेंदों में सात चौकों की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए। शाहबाज अहमद 82 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।मैच में 165 और 21 रन बनाने वाले मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।संक्षिप्त स्कोर: (वार्ता)

Published : 

No related posts found.