दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों पर से पाबंदी हटी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार ने सोमवार को बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर से पाबंदी हटा ली। उससे पहले केंद्र ने दिल्ली एवं एनसीआर में ‘जीआरएपी’ के तीसरे चरण के तहत प्रदूषणरोधी पाबंदियां तत्काल हटा ली थीं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों पर से पाबंदी हटी
बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों पर से पाबंदी हटी


नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सोमवार को बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर से पाबंदी हटा ली। उससे पहले केंद्र ने दिल्ली एवं एनसीआर में ‘जीआरएपी’ के तीसरे चरण के तहत प्रदूषणरोधी पाबंदियां तत्काल हटा ली थीं।

यह भी पढ़ें | Delhi: दिल्ली में फिर बढ़ा तंबाकू से बने उत्पादों पर बैन, जानें पूरी डिलेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं आसपास क्षेत्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद एक जनवरी को अपनी एक बैठक की। सीएक्यूएम एक वैधानिक निकाय है जिस पर इस क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीति बनाने का जिम्मा है।

यह भी पढ़ें | राजधानी में नहीं लगी निर्माण कार्यो पर रोक, कई जगहों पर धड़ल्ले से चल रहा काम

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ‘जीआरएपी’ के तीसरे चरण को वापस ले लिया गया है और फलस्वरूप बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर पाबंदी अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है।










संबंधित समाचार