सीएम योगी का शनिवार को बलरामपुर दौरा, करेंगे बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बलरामपुर दौरे पर आयेंगे। इस दौरान सीएम योगी बीजेपी कार्यालय (अटल भवन) का उद्घाटन भी करेंगे। पूरी खबर..

Updated : 23 March 2018, 5:44 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले में बीजेपी कार्यालय (अटल भवन) बनकर तैयार हो गया है, जिसका लोकार्पण सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को किया जाएगा। इस दौरान एक साल नई मिशाल कार्यक्रम के तहत तुलसी पार्क में सीएम योगी सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय भी सम्मलित होंगे। सीएम योगी के बलरामपुर दौरे को लेकर यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

आज अटल भवन में जिला अध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा कार्यालय का विधिवत हवन पूजन किया गया। गौरतलब है कि बलरामपुर का अटल भवन उत्तर प्रदेश का पहला बीजेपी का जिला कार्यालय बना है जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। 

हैलीपैड स्थल

 

वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अटल भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही तुलसी पार्क में एक नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश सरकार की 1 साल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखेंगे। जनसभा को संबोधित करने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अटल भवन का फीता काटकर इसका विधिवत लोकार्पण करेंगे। अटल भवन में हुए पूजन-अर्चन कार्यक्रम में प्रदेश युवा मोर्चा के नेता राहुल रस्तोगी, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू , अजय सिंह पिंकू, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, अनिल श्रीवास्तव बृजेंद्र तिवारी, पवन शुक्ला, विजय सिंह, विजय श्रीवास्तव ,सौरभ पाण्डेय, मोनू सिंह सहित तमाम बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद रहे।

No related posts found.